बरेली : महादेव सेतु पर लगे पोस्टर फाड़े, हिंदू संगठनों का हंगामा, FIR

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोतवाली से लेकर कोहड़ापीर तक बने नए पुल का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित किया था. चूंकि, नगर निगम की ओर से पुल का नाम महादेव सेतु रखा गया है इसलिए पुल पर भगवान शिव के साथ सीएम योगी और मेयर डॉ. उमेश गौतम की तस्वीर लगे पोस्टर लगाए गए थे.

उद्घाटन के अगले दिन ही कुछ खुराफातियों ने महादेव सेतु पर लगे पोस्टर फाड़ दिए. इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. पुल पर जाम लगाने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की. सूचना पर सीओ फस्ट संदीप सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया.

मामले में हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के महंत अजय शर्मा की तरफ से कोतवाली में पोस्टर फाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पुल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. खुराफातियों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को कुतुबखाना पर बना महादेव पुल समर्पित किया था. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में पुल का फीता काटकर शुभारंभ किया था. इसके बाद पुल पर ट्रैफिक दौड़ना शुरू हो गया था. मगर एक दिन बाद ही पुल पर लगे पोस्टर फाड़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-the-wait-is-over-lok-sabha-election-dates-will-be-announced-tomorrow/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…