बरेली पुलिस ने अब पर्स लूटने वाले बदमाश को मार दी गोली, बैंक की सीनियर मैनेजर बनी थीं छिनैती का शिकार

0
25

द लीडर हिंदी : नये पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के आने से बरेली पुलिस का शिकंजा बदमाशों पर कसता जा रहा है. पीलीभीत बाईपास के चर्चित फायरिंग कांड के बाद अब पर्स लूटने वाले तीन में से एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो साथी फरार हो गए हैं. तीनों ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक नूपुर विश्वकर्मा को छिनैती का शिकार बनाया था. तब जब वो कलेक्ट्रेट के पास बैंक से जेल रोड पर किंग्स कोड में अपने घर जाने के लिए 28 जून को रात क़रीब साढ़े आठ बजे निकली थीं. पल्सर सवार तीन बदमाश यूपी के बरेली कलेक्ट्रेट के पास दुस्साहसिक वारदात अंजाम देकर फरार हो गए थे.

सीसीटीवी चेक करने के बाद से पुलिस कोतवाली बदमाशों की तलाश में लगी थी. पुलिस का कहना है कि तड़के बदमाशों की चौपुला पुल के नीचे होने की जानकारी मिली. कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए. पल्सर सवार बदमाश पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. पुलिस लाइंस के सामने पुरानी रेलवे कॉलोनी में घुस गए. वहां बाहर निकलने के कुछ रास्ते बंद हो चुके हैं. बदमाशों ने घिरा जानकर पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश की टांग में लगी. वो ज़मीन पर गिर गया. तब दो बदमाश अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.

पकड़े गए बदमाश का नाम सोनू उर्फ डिल्ली पुत्र अशोक कुमार कश्यप निवासी मुहल्ला संजयनगर है. उस पर हत्या समेत लूट के तीन मुक़दमे पहले से दर्ज हैं. उससे 315 बोर का तमंचा और लूटे गए 4 हज़ार रुपये में से साढ़े 1300 रुपये भी बरामद हुए हैं. उसने पूछताछ में साथियों के नाम अमर सिंह यादव निवासी कालीबाड़ी और अनिल गुर्जर संजयनगर बताए हैं. पुलिस इन दोनों को भी तलाश कर रही है. कोतवाल ने बताया कि सोनू को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे बाद में जेल भेजा जाएगा.