बरेली : यूपी के जिला बरेली में सीओ पर हिंदू संगठनों और कावड़ियों से अभद्रता करने और उन्हें आतंकी कहने का आरोप लग रहे है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने आंवला सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आंवला सीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए है। हिंदू संगठन धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। वहीं हिंदू संगठनों की मांग है कि जब तक सीओ को आंवला सर्किल से नहीं हटाया जाता तब तक उन लोगो का धरना जारी रहेगा।
आज वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता अलीगंज में ताजिओं के जुलूस के नये रास्ते एवं जबरन नई परम्परा डालने को लेकर सीओ को ज्ञापन देने पहुंचे थे। जब संगठन के लोग सीओ डॉ दीपशिखा मिले तो आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की और आतंकी तक कह दिया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। फिलहाल मौके पर आला अधिकारियों द्वारा धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।