बरेली में रात यह किस डीजे को देखने सड़कों पर निकला हुजूम

0
167

बरेली : यूपी के ज़िला बरेली में सावन माह के दौरान कांवड़यात्रा के रंग इस बार निराले हैं. एक से एक नामवर डीजे को बुलाने के लिए होड़ लगी दिख रही है. गुरुवार की रात से इसकी शुरूआता हो गई है. सीबी गंज से जल लेने को कछला निकले कांवड़ियों के जत्थे ने मेरठ से न्यू अमर डीजे को बुलाया था. जैसे ही रात में पता लगा कि सीबी गंज से कावड़यात्रा मेरठ के डीजे संग चल दी है. मिनी बाईपास, स्वालेनगर, क़िला, सिटी स्टेशन, सब्ज़ी मंडी, चौपुला और बदायूं रोड पर सड़कों पर भीड़ दिखाई दी. भीड़ जब सड़क के किनारे मेरठ के डीजे को देखने के लिए खड़ी थी तो लोग चौंकते और पूछते दिखाई दिए कि क्या माजरा है. बाद में जब सीबी गंज के कांवड़िए क़िला पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक़ था. आप भी एक बार देखिए कि रात बरेली में किस तरह का नज़ारा था.

बहरहाल सीबी गंज के लोगों ने मेरठ के डीजे को बरेली बुलाकर एक तरह से कम्प्टीशन शुरू कर दिया है. अब चर्चा है कि बहजोई के मशहूर शर्मा डीजे को बुलाकर कांवड़यात्रा निकालने की तैयारी चल रही है. सावन इस बार दो माह चलेगा. सड़कों पर नये-नये रंग देखने को मिलते रहेंगे.