
द लीडर हिंदी : दुनिया की जानी-मानी दरगाह खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां नियाजी को बुधवार को हजारों लोगों ने नम आँखों के साथ अंतिम विदाई दी. शब्बू मियां का जनाजा बुधवार को खानकाह से होता हुआ बीवी गरीब नवाज मस्जिद के पास कब्रिस्तान में पहुंचा. जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया….