बरेली : स्मैक तस्करी के आरोप में बंद उस्मान का दो मंजिला मकान ध्वस्त

0
883
Bareilly Drug Peddler News
बरेली के क़िला में ड्रग तस्करी के आरोपी उस्मान के मकान को ढहाता पुलिस-प्रशासन.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में स्मैक तस्करी के आरोपियों के ख़िलाफ, उनकी संपत्तियां नष्ट करने की कार्रवाई जारी है. शनिवार को थाना क़िला क्षेत्र स्थित स्वालेहन नगर के सामने एक दो मंज़िला इमारत को पुलिस-प्रशासन ने ढहा दिया है. ये मक़ान फतेहगंज पश्चिमी निवासी उस्मान का था, जो स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में हैं. (Bareilly Drug Peddler News)

उस्मान के ख़िलाफ इससे पहले भी कार्रवाइयां हो चुकी हैं. जिसमें उनकी संपत्ति नष्ट की गई. शनिवार को पुलिस बुल्डोजर के साथ उनके मकान पर पहुंची. और भवन को तोड़ दिया.

किला थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने द लीडर को बताया कि उस्मान पर स्मैक तस्करी से अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है. ऐसी ही उनकी एक संपत्ति किला क्षेत्र में थी, जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.


इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : हिजाब को लेकर प्रोटेस्ट करने पर 58 मुस्लिम छात्राएं सस्पेंड 15 के ख़िलाफ एफआइआर


 

आपको बता दें कि बरेली में स्मैक तस्करी के आरोपियों के ख़िलाफ पिछले चार-पांच महीने से कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है. कई आरोपियों के मकान, दुकान और दूसरी संपत्तियों को नष्ट या जब्त किया जा चुका है. (Bareilly Drug Peddler News)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here