द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में मीरगंज तहसील के गांव सिल्लापुर में रनवीर सिंह का परिवार रात में जब सो चुका था. गांव में सन्नाटा पसरा था. आधी रात के वक़्त काले कपड़े पहने मोटर साइकिल पर उनका भांजा अनुराग उर्फ़ छोटू पहुंच गया. इसके बाद छोटू ने अंटी से तमंचा निकाला और सामने खड़े मामा पर गोली चला दी. इसके बाद उसने नानी को भी निशाना बनाया.







