
द लीडर : बरेली के मथुरापुरा स्थित (Madarsa Jamiaturraza) मदरसा जमीअतुर्रज़ा (इस्लामिक स्टडी सेंटर) में शैक्षिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र जमीअतुरर्ज़ा की वेबसाइट पर जाकर एंट्रेंस एग्ज़ाम का फॉर्म भर सकते हैं. मई में प्रवेश परीक्षा होगी. (Bareilly News Madarsa Jamiaturraza)
मदरसा जमीअतुर्रज़ा की स्थापना साल 2000 में मुफ़्ती अख़्तर रज़ा ख़ान-ताजुश्शरिया ने की थी. इस वक़्त दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ़्ती असजद रज़ा ख़ान की सरपरस्ती में ये मदरसा संचालित है.
जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान हसन ख़ान ने कहा कि जमीअतुर्रज़ा में क़रीब 1000 छात्रों को शिक्षा दी जा रही हैं, जिसमें हिफ़्ज, फिक़्ह के साथ इंग्लिश और कंप्यूटर साइंस जैसे आधुनिक विषय भी शामिल हैं.
सलमान हसन ख़ान के मुताबिक मदरसे में 70 से ज़्यादा का स्टॉफ है. प्रिंसिपल मौलाना शकील और काजी मुज्तबा के संयोजन में प्रवेश परीक्षा हो रही है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. (Bareilly News Madarsa Jamiaturraza)
इसे भी पढ़ें-सीतापुर : पुलिस की मौजूदगी में महंत ने मुस्लिम औरतों के बलात्कार की धमकी दी, लेकिन पुलिस टस से मस नहीं
जमात के प्रवक़्ता समरान ख़ान के मुताबिक हमारे यहां छात्रों को मजहबी तालीम के साथ दुनियावी शिक्षा भी दी जाती है. देश भर के तमाम हिस्सों से हज़ारों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं.
दरअसल, सुन्नी-बरेलवी मुसलमानों का मकरज़ बरेली है और जमिआतुर्रज़ा आला हज़रत की तालिमात को ही आगे बढ़ा रहा है. चूंकि मदरसे का कैंपस काफी बढ़ा है. और आधुनिक शिक्षा के लिहाज से शानदार कंप्यूटर लैब और दूसरे संसाधन भी है. (Bareilly News Madarsa Jamiaturraza)