
द लीडर हिंदी : यूपी जिला बरेली में तनातनी के बीच जोगीनवादा से कल कांवडियों का गया जत्था जल लेकर कछला घाट से लौट आया. लेकिन वापसी शाह नूरी से नहीं हुई. विश्व हिंदू परिषद के संजय शुक्ला ने बताया कि कांवड़ यात्रा संपन्न हो गई है. कछला घाट से गंगाजल भरकर पुराना शहर के शाहदाना, चक चुंगी होते हुए सीधे जोगी नवादा पहुंचा और बाबा वनखंडीनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया..