बरेली : नबी की शान में गुस्ताख़ी पर ग़ुस्से में मुफ़्ती अहसन मियां

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में उर्स-ए-रज़वी से पहले नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के मामले की गूंज शिद्दत से सुनाई दे रही है. पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने वाले महंत रामगिरि को लेकर ग़ुस्सा है. प्रदर्शन हो रहे हैं. गिरफ़्तारी की मांग उठ रही है. महाराष्ट्र के नासिक का वीडियो सामने आने के बाद मुंबई में तीन मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं. बरेली में भी मुक़दमा कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है. इस बीच इस मामले में दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती मुहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी अहसन मियां ने भी दख़ल दिया है.

उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि हिंदुस्तान में सभी मज़हब व फ़िरक़ों को अपने तरीक़े से जीने का हक़ हासिल है. फिर भी एक ख़ास क़ौम को निशाने पर लिया जा रहा है. तब जबकि मुसलमान हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में ज़रा भी ग़ुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं कर सकते, फिर भी ऐसा करने का सिलसिला जारी है. हुकूमत से पुरज़ोर अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने वालों को इतनी सख़्त सज़ा मिले कि ताउम्र सलाख़ों के पीछे रहें. उनके लिए समाज के बीच कोई जगह नहीं होना चाहिए. कार्रवाई को लेकर इस तरह की नज़ीर क़ायम करना बेहद ज़रूरी है, ताकि आइंदा हुज़ूर की शान में कोई ग़ुस्ताखी की सोच भी नहीं सके.

सज्जादानशीन ने मुसलमानों से भी अपील की है कि क़ानूनी हद में रहकर नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाले के ख़िलाफ़ पुरअमन एहतेजाज करें. जब तक उस पर क़ानून का शिकंजा नहीं कस जाता. सज्जादानशीन का यह बयान द लीडर हिंदी को उनकी क़यादत वाले संगठन तहरीक तहफ़्फ़ुज़-ए-सुन्नियत टीटीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परवेज़ ख़ान नूरी ने मुहैया कराया है.https://theleaderhindi.com/amidst-the-war-between-russia-and-ukraine-know-what-prime-minister-modi-said-before-leaving-for-poland/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…