अचानक अृमत वाटिका पहुंचे बरेली मेयर, लापरवाही पर ठेकेदार को नोटिस

द लीडर हिंदी: बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम शुक्रवार को अचानक काफिले संग अमृत वाटिका का निरीक्षण करने पहुंच गए. इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य वायु अभियान के तहत सुभाषनगर में विकसित किया जा रहा है. वाटिका में बरेली के सभी 80 वार्डों से मिट्टी लाकर लाखों रुपये के पौधे लगाए गए हैं. जिससे शहर के बीच हरियाली डेवलप की जा सके.

सूखे मिले अधिकांश पौधे

जब मेयर वहां पहुंचे तो पता चला कि पौधों को लंबे समय से पानी नहीं दिया जा रहा. अधिकांश पौधे या तो सूखे मिले तो कई में एक भी पत्ती नहीं बची है. सिर्फ तने बचे हैं. निरीक्षण के दौरान मेयर को वाटिका में पौधों को पानी देने की व्यवस्था सही नहीं मिली. इसके अलावा बाउंड्रीवाल के लिए लगाई गई लोहे की फेंसिंग की गुणवत्ता भी खराब मिली. मेयर ने काम में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.

कूड़ा फेंके जाने पर जुर्माना

इसके अलावा वाटिका में आसपास के घरों से कूड़ा फेंके जाने पर जुर्माना लगाने को कहा. साथ ही वाटिका में सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए. निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता, पर्यावरण अभियंता और सुभाषनगर के पार्षद समेत तमाम लोग मौजूद रहे. आइये आपको दिखाते हैं कि निरीक्षण को लेकर मेयर ने हमें क्या जानकारी दी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…