द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पत्नी के साथ विवाद में पति आपा खो बैठा. और आत्मघाती क़दम उठा लिया. पहले उसने पति की गर्दन काटकर हत्या की और ख़ुद ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना को जानकर इलाक़े का हर एक शख़्स दहल गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आला अधिकारी ख़ुद मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
घटना बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र की है. ईश्वरपुर गांव में सोहनलाल का घर है. आमतौर पर पति-पत्नी में विवाद हो ही जाता है. लेकिन शनिवार को इतना बड़ा कांड हो जाएगा, शायद ही किसी ने कल्पना की हो. बहरहाल, पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया है. और उन सवालों के जवाब की तलाशें हैं, कि आख़िर सोहन लाल ने ये आत्मघाती क़दम क्यों उठाया. इसकी वजह क्या है. शुरुआती जांच में पुलिस को क्या पता लगा है. एेसे तमाम सवालों को जानने के लिए द लीडर हिंदी के यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो देखिए. (Bareilly Double Murder Case)