द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में सुबह-सुबह एक तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वो अपनी मां के साथ डीएम कोठी मार्ग से होकर गुज़र रही थी. ई-रिक्शा में किसी दूसरे वाहन के टक्कर मार देने से मां की गोद से उछलकर सड़क पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर में चोट लगी थी. हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने एंबूलेंस से घायल मां-बेटी को पास ही एक निज़ि हास्पिटल भेजा. डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया.
मां का इलाज चल रहा है. बेटी की मौत से महिला बेसुध सी है. अपना नाम और पता भी ठीक से नहीं बता पा रही है. कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा भी सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंच गए थे. उनका कहना है कि महिला के पास मिले आधार कार्ड पर मिस्बा जबीं लिखा है. पता सहारनपुर ज़िले के मुहल्ला बंजारन का पड़ा है.
साफ नहीं हो सका है कि ई-रिक्शा में टक्कर किसने मारी, जिससे बच्ची की मौत हुई. इस संबंध में एक बाइक सवार और ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की है. सीसीटीवी चेक करेंगे. उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.