Bareilly Gang War: दिनदहाड़े फायरिंग के बाद बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Bulldozer Action | Police

0
12

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली की पुलिस ने फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा को हद से ग़ुज़रने का अंजाम बता दिया है. करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए दिनदहाड़े पीलीभीत बाईपास मार्ग पर फायरिंग करके पुलिस के इक़बाल को चैलेंज करने वाले राणा का होटल और घर तोड़ा जा रहा है. इसके लिए शहर के सभी थानों का फोर्स, तीनों सीओ, पीएसी और वीसी बीडीए मनिकंदन ए अपनी पूरी टीम के साथ संजयनगर मार्ग पहुंचे हुए हैं..