
द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में दिनदहाड़े दबंगों ने सरेआम फायरिंग करके दहशत फैलाई तो रात में पुलिस ने गोली चलाई. रात सवा दो बजे एक बदमाश स्पेलेंडर से भागते वक़्त पैर में गोली लगने से ज़मीन पर गिर गया. पुलिस उसे दबोचकर अस्पताल से ले आई. उसका नाम ललित सक्सेना है, जो पीलीभीत बाईपास हाईवे पर गैंगवार की घटना में शामिल था…