Bareilly Gang War: बरेली में बेखौफ़ गोलीबाज़ों पर कार्रवाई जारी | Bulldozer Action | Police

0
11

द लीडर हिंदी : बरेली में बेखौफ़ गोलीबाज़ों पर कार्रवाई जारी. जिन्होंने एक हफ़्ते पहले सरेआम गोली चलाकर राहगीरों के दिल दहलाए थे, अब वो ख़ौफ़ और बेबसी से थरथरा रहे हैं. कल राजीव राणा की शामत आई थी, आज आदित्य उपाध्याय का नंबर लग गया. संजयनगर के होटल सिटी स्टार के बाद डोहरा रोड पर आदित्य उपाध्याय का सांवरिया रिज़ॉर्ट बुल्डोज़रों से तहस-नहस कर दिया गया…