बरेली: कोतवाली क्षेत्र के नावल्टी चौराहा से लेकर महादेव पुल तक जाम ही जाम, पुलिस परेशान

0
29

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आज शुक्रवार को जाम स्थिति देखने को मिली. कोतवाली क्षेत्र के नावल्टी चौराहा से लेकर महादेव पुल तक जाम ही जाम लग रहा. वही लगभग दो घंटे तक लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए. जिसके बाद यातायात पुलिस व पुलिस ने जाम को खुलवा कर यातायात को सुचार रूप से चालू किया.

बता दें अभी महादेव पुल को शुरू हुए दो दिन हो गए है, लेकिन पुल शुरू होने के बाद यातायात बढ़ने से महादेव सेतु से लेकर नावल्टी चौराहे तक जाम लग गया. इस नए पुल आज शहरवासी इस्तेमाल कर रहे है. वही जाम लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.भले ही पुल को जनता के लिये सुचारू कर दिया हो लेकिन इस दौरान लोगों को एक बार फिर जाम से परेशान होना पड़ा.

वही लोगों का कहना है कि पुल बनने से अचानक ट्रैफिक बढ़ गया है, जिससे जाम लग रहा है. ई-रिक्शा व कारों के कारण स्थिति बहुत ही खराब थी. इस दौरान यातायात पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा. तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई.

बता दें सीएम योगी ने बुधवार को महादेव पुल का उद्धाटन किया था.वही कोहाड़ापीर चौराहा शहर का नया जाम प्वाइंट बन गया है. पुल के उद्घाटन के दूसरे दिन यहां सुबह दो बार जाम लगा.वही कोतवाली की तरफ से चढ़कर जब लोग कोहाड़ापीर चौराहे की तरफ उतरते हैं तभी वहां जाम में फंस जा रहे हैं. जाम न लगे इसको लेकर अधिकारी मंथन में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/golden-opportunity-for-job-in-up-metro-you-will-be-able-to-apply-on-the-official-website-from-march-20/