लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली डीएम ने लांच किया ऐप, अब पता लगेगी पोलिंग बूथ की लोकेशन

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. शहर में 7 मई को मतदान होगा.जिसके मद्दे नजर डीएम सहित पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीएम लगातार शहर का जायजा ले रहे है. चुनाव में मतदाताओं के प्रतिभाग को बढ़ाने के लिए डीएम रविंद्र कुमार लगातार कोशिश कर रहे है. उनकी मेहनत रंग ला रही है. उन्होंने एक मोबाइल एप माय बूथ बरेली बनाई है. इसमें मतदाताओं की सुविधा के लिए कई सुविधाएं दी गई है. जैसे मतदाताओं को एप से ही पता लग जाएगा कि किस बूथ पर कितनी भीड़ है. इसके अलावा गूगल मैप की सहायता से भी वह अपने बूथ तक आसानी से पहुंच सकते है.

शहर के बाद फिर जिले के लिए लागू किया एप
मिली जानकारी के मुताबीक जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इस ऐप से तीन लोकसभा क्षेत्र आंवला, बरेली और पीलीभीत के बहेड़ी क्षेत्र के मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारी और मतदान की तिथि जानी जा सकती है. शुरू में डीएम ने शहरी क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह ऐप बनाने की पहल की थी, क्योंकि बरेली नगर निगम क्षेत्र में आने वाले दो विधान सभा क्षेत्र यानी बरेली सिटी और बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र में पूर्व के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत लगभग 51% रहा है, जो कि जिले के औसत वोटिंग परसेंटेज 61% से काफी कम है, लेकिन बाद में डीएम ने यह सेवा पूरे जिले के लिये लागू करने का निर्णय लिया.

चुनाव को लेकर तैयारियां, भीषण गर्मी को देखते हुए हर बूथ पर शेड की व्यवस्था
बता दें इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारी चल रही है. मतदाता मतदान करे इसके लिये शहर में खास इंतजाम किये जा रहे है.इसी बीच बरेली डीएम ने बताया कि ज्यादातर क्षेत्रों में मतदान 7 मई को है, जब अन्य सालों की तरह इस साल भी मई में कड़ाके की धूप और काफी गर्मी रहने की संभावना है. वैसे गर्म मौसम में मतदाता विशेषकर शहरी क्षेत्र के मतदाता बूथ पर ज्यादा समय प्रतीक्षा नहीं करना चाहते हैं और यही सोचकर वोट डालने नहीं आते हैं. ऐसे तो जिला प्रशासन हर बूथ पर शेड की व्यवस्था की गई है.

कोई अन्य सूचना के लिये या शंका होने पर ऐप में दिए गए बीएलओ के मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछ लेंगे. इससे मतदान में अवश्य ही मतदाता का प्रतिभाग बढ़ेगा, जो कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा यू ट्यूब पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/azam-khan-is-in-sitapur-jail-and-this-open-bargaining-in-rampur/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में टेक्सटाइल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में तैनात टेक्सटाइल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बरेली में एथेनॉल प्लांट ब्लास्ट में घायल दो मजदूरों की मौत

यूपी के जिला बरेली में पिछले सोमवार को जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में ट्रायल के दौरान जोरदार धमाका हो गया था