रामदूत शोभायात्रा से भगवा हुई बरेली नगरी, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, झांकियों से सजी यात्रा

0
71

द लीडर हिंदी: खबर बरेली से है.जहां अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर बरेली कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से भव्य रामदूत शोभायात्रा निकाली गई.इस यात्रा में हजारों की तादात में रामभक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.वही शोभायात्रा से पहले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भगवान श्री राम, माता सीता, श्री लक्षण और हनुमान जी के स्वरूपों की पूजा अर्चना की. उसके बाद यात्रा को रवाना किया. ये यात्रा काफी विशाल यात्रा थी.भगवान श्री रामदूत शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर इसका हिस्सा बने. इस दौरान शोभायात्रा में भगवान श्री राम की पताका लोगों के हाथ में थे.

मानों बरेली शीतलहरी नहीं राम लहर हो गया.अयोध्या सा नजारा नजर आ रहा था. रामदूत शोभायात्रा अपने मार्ग बरेली कॉलेज के आनंद आश्रम गेट से शुरू होकर गांधी उद्यान, प्रभा टॉकीज, चौकी चौराहा, पटेल चौक, हनुमान मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, बरेली कॉलेज सिकलापुर रोड, कालीबाड़ी होते हुए बरेली कॉलेज आना आश्रम गेट पर संपन्न होगी.यात्रा में श्री राम की मनमोहक झांकियां, भजनों पर झूमते श्रद्धालु, शोभा यात्रा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.

वही चारों तरफ भगवान श्री राम, हनुमान के जयकारे गूंज रही थी. बता दें कि अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले रविवार को पूरी बरेली राममय हो गई. सुबह आनंद आश्रम से रामदूत शोभायात्रा निकाली गई. जो गांधी उद्यान, केशव कृपा भवन, चौकी चौराहा, पटेल चौक, हनुमान मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज होते हुए वापस आनंद आश्रम पहुंचकर समाप्त हुई.

इसमें रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. और रामभक्तों के कदम नहीं रोक सकें. पुरुषों के साथ में भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी शोभायात्रा में प्रतिभाग किया. शोभायात्रा में वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत तमाम गणमान्य शामिल हुए

जगह-जगह हुआ श्री राम दूतयात्रा का स्वागत
भगवान श्री राम की रामदूत शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे. केसरिया रंग में सभी भजनों की धुन पर घूम रहे थे, जहां भी यात्रा जा रही थी, फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया जा रहा था.