बरेली एंटी करप्शन ने मीट की दुकान को पैसे लेते पकड़ा

0
2

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बदायूं में मीट की दुकान खोलने के लिए एक शख़्स को पहले परेशान किया गया. फिर उससे अनापत्ति देने के नाम पर 8 हज़ार रुपये मांगे गए. मुहल्ला नाहर ख़ां सराय के रहने वाले अरसलान ख़ान ने रुपये दे तो दिए लेकिन उससे पहले नगर पालिका परिषद के बाबू को जेल पहुंचाने का इंतज़ाम भी कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के दफ़्तर को इंफॉर्म कर दिया. तब बरेली से ट्रैप टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल बदायूं पहुंच गए.

नगर पालिका परिषद में 8 हज़ार रुपये लेते दोपहर 12 बजे से थोड़ा पहले सम्प्रति कनिष्ठ लिपिक मुशाहिद अली को दबोच लिया. वो मुहल्ला शाहबाज़पुर टिकटगंज रोड का रहने वाला है. उसके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज करने के बाद जेल भेजे जाने की तैयारी है. एटी करप्शन की इस कार्रवाई से नगर पालिका परिषद में खलबली मची रही. जेल जाने के साथ ही नगर पालिका परिषद के बाबू पर निलंबन की तलवार भी लटक गई है.

द लीडर हिंदी के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने सभी का आह्वान किया है कि कहीं किसी दफ़्तर में काम के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है तो उनके मोबाइल नंबर 9454405475 या बरेली थाने के मोबाइल नंबर 9454401653 पर संपर्क कर सकते हैं.https://theleaderhindi.com/gold-price-all-time-high-silver-price-decreased-know-the-rates-in-these-4-metros/