बरेली एंटी करप्शन ने मीट की दुकान को पैसे लेते पकड़ा

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बदायूं में मीट की दुकान खोलने के लिए एक शख़्स को पहले परेशान किया गया. फिर उससे अनापत्ति देने के नाम पर 8 हज़ार रुपये मांगे गए. मुहल्ला नाहर ख़ां सराय के रहने वाले अरसलान ख़ान ने रुपये दे तो दिए लेकिन उससे पहले नगर पालिका परिषद के बाबू को जेल पहुंचाने का इंतज़ाम भी कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली के दफ़्तर को इंफॉर्म कर दिया. तब बरेली से ट्रैप टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल बदायूं पहुंच गए.

नगर पालिका परिषद में 8 हज़ार रुपये लेते दोपहर 12 बजे से थोड़ा पहले सम्प्रति कनिष्ठ लिपिक मुशाहिद अली को दबोच लिया. वो मुहल्ला शाहबाज़पुर टिकटगंज रोड का रहने वाला है. उसके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज करने के बाद जेल भेजे जाने की तैयारी है. एटी करप्शन की इस कार्रवाई से नगर पालिका परिषद में खलबली मची रही. जेल जाने के साथ ही नगर पालिका परिषद के बाबू पर निलंबन की तलवार भी लटक गई है.

द लीडर हिंदी के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने सभी का आह्वान किया है कि कहीं किसी दफ़्तर में काम के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है तो उनके मोबाइल नंबर 9454405475 या बरेली थाने के मोबाइल नंबर 9454401653 पर संपर्क कर सकते हैं.https://theleaderhindi.com/gold-price-all-time-high-silver-price-decreased-know-the-rates-in-these-4-metros/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…