Ban VS Ind: कोहली का शानदार प्रदर्शन, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

0
270
VIRAT KOHLI
VIRAT KOHLI

The leader Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. यह इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा अर्धशतक है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और उनकी लाजवाब बल्लेबाजी लगातार जारी है. कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक तीनों ही बार 60 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं. केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली 12 रन ही बना सके थे.

कोहली ने वर्तमान टूर्नामेंट में 220 की अदभुत औसत के साथ 220 रन बनाए हैं. अब तक खेली चार पारियों में कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके हैं. इन तीन में से दो अर्धशतक उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं तो वहीं एक अर्धशतक स्कोर का पीछा करते हुए आया था. कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने अब तक 19 चौके और सात छक्के लगाए हैं.

कोहली टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 23 पारियों में 88.75 की औसत के साथ 1065 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने अपने रन 31 पारियों में बनाए हैं. जयवर्धने ने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

 

ये भी देखे:

टीचर ने बच्चे को जड़ा थप्पड़, हैवानियत का वीडियो वायरल


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)