बालाजी श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. 1988 बैच के IPS अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव को फिलहाल कमिश्नर पद का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है.

वर्तमान में स्पेशल विजिलेंस के पद पर तैनात है बालाजी श्रीवास्तव

बालाजी श्रीवास्तव वर्तमान में स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद की कमान संभाल रहे थे. लेकिन 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में 30 जून के बाद से आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव, दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे.

यह भी पढ़े: जानिए क्यों दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत ने सुनाई 15 महीने जेल

पुडुचेरी के डीजी भी रह चुके हैं बालाजी श्रीवास्तव 

बालाजी श्रीवास्तव इससे पहले पुडुचेरी के डीजी भी रह चुके हैं. बालाजी स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस में विशेष आयुक्त के पद पर भी तैनात रह चुके हैं. बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी भी रह चुके हैं.

दूसरी बार दिया गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए लुक आफ्टर का चार्ज

यह लगातार दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया है. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव को भी एडिशनल चार्ज दिया गया था और रिटायरमेंट के करीब एक महीना पहले ऑफिसियल तौर पर कमिश्नर का चार्ज मिला था. इस बार भी बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज ही मिला है.

यह भी पढ़े:  19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, कैबिनेट समिति ने की सिफारिश

बता दें कि, एसएन श्रीवास्तव को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी, जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट दंगो की चुनौती थी. उनके पुलिस कमिश्नर रहते हुए, दिल्ली में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट, शाहीन बाग जैसे चुनौती भरे हालात थे. अभी पिछले दिनों ही गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण पुलिस कमिश्नर बनाया था.

यह भी पढ़े:  अखिलेश बोले-‘ वो बुझता दिया बचाने को बेकरार, जान गए-अवाम खफा है, हवा भी खिलाफ’

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…