आज़म ख़ान सीतापुर जेल में और रामपुर में यह खुलेआम सौदेबाज़ी

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला रामपुर में भाजपा नेता आशु गुप्ता के डेयरी संचालक सुब्हान अली ख़ान से रंगदारी मांगने से जुड़े बेहद गंभीर मामले में नया मोड़ आ गया. वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस ने पहले भाजपा नेता पर और अब डेयरी संचालक पर भी मुक़दमा दर्ज कर लिया है. यह वही मामला है, जिसमें रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा भी कूद आए थे. आज़म ख़ान पर मुक़दमे और सज़ा को लेकर चर्चित रामपुर से एक दिन पहले चौंकाने वाली ख़बर आई. ज्वालानगर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले आशु गुप्ता पर वैध जी की धर्मशाला श्याम कॉलोनी, ज्वालानगर में डेयरी चलाने वाले सुब्हान से 15 हज़ार रुपये महीना मांगा. यह कहते हुए कि जैसे दूसरे विभागों को देते हो, वैसे ही डेयरी चलाने के नाम पर मुझे भी दो.

सुभान की डेयरी ख़ूब चलती है. वो शहर कोतवाली के मुहल्ला पीर की पैंठ के रहने वाले हैं. यहां भी उनकी एक डेयरी है. बता दें सुभान और आशु गुप्ता के बीच फोन की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस मामले में पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर लिया. दरअसल, रंगदारी से जुड़े इस चौंकाने वाले मामले में डेयरी संचालक की पैरवी एडवोकेट महमूद प्राचा ने की थी. वो सुब्हान के साथ थाना सिविल लाइंस में मुक़दमा दर्ज कराने पहुंच गए थे. पुलिस ने मुक़दमा कर भी लिया. बताया जा रहा है कि मामला तूल पकड़ने के बाग आशु गुप्ता का भाजपा से इस्तीफ़ा भी हो गया है लेकिन अब इसमें भाजपा नेता आशु गुप्ता ने भी मुक़दमा लिखा दिया है.

यह कहते हुए कि 2021 में उन्होंने डेयरी संचालक को 3 लाख रुपये दिए थे. वापस नहीं दे रहा. मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी हरकत में आए हैं. संदीप सोनी का बयान सामने आया है कि बात दो व्यापारियों के बीच की है लेकिन बाहर से चुनाव लड़ने आए प्रत्याशी इसे तूल देकर माहौल बिगाड़ रहे हैं. ख़ैर दोनों तरफ से मुक़दमा दर्ज करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच कर रही है. डेयरी संचालक की तरफ से बतौर सुबूत ऑडियो रिकार्डिंग सामने आ चुकी है. पुलिस की जांच में आगे क्या निकलेगा, उसके लिए इंतज़ार करते हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/nitish-kumars-tongue-slipped-in-pm-modis-meeting-the-chief-minister-said-four-thousand-instead-of-400/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…