आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में बंद किया गया है- अखिलेश यादव

0
638

द लीडर। यूपी में अगले साल चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनैतिक दल जनता से कई वादे कर रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने बड़ा वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भाजपा ने समाजवादी नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें फंसाया है. उन्होंने कहा कि, आजम खान पर भी झूठे मुकदमें दर्ज कर जेल में बंद किया है.

सपा की सरकार बनी तो फ्री मिलेगी बिजली

बता दें कि, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में साल 2022 में सरकार बनने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि, जब 2022 में हम लोग सरकार बना लेंगे तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री में बिजली दी जाएगी और हमारे किसानों की पूरी सिंचाई पहले की तरह मुफ्त होगी. 2022 में हमारा पहला संकल्प यही है. सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले नेताओं की फिसली जुबान : कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने अखिलेश यादव को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, जानें क्या कहा ?

 

बीजेपी पर लगाए ये आरोप

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, तारीख जरूर बदली है लेकिन आने समय में नया वर्ष तभी होगा जब आने वाले समय में नई सरकार होगी. जहां सरकार को मदद करनी थी सरकार ने नहीं की. 90 मजदूरों की जान चली गई. सिर्फ समाजवादी लोगों ने मदद की. जिस ऑक्सीजन से जान बचाई जा सकती थी वो भी सरकार नहीं दे पाई. उम्मीद है 22 में ऐसी बीमारी नहीं आएगी.

समाजवादियों के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केस

उन्होंने आगे कहा कि, नए साल में संकल्प लिए जाते हैं. 21 को बीजेपी ने इतना खराब करने की कोशिश की कि उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. अधिकारियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई की जिसमें आजम खान भी हैं. समाजवादियों पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए. साल के अंत तक अपने सहयोगियों को भी दिल्ली से बुला लिया. पहले दिन यही खबर दिखाई गई कि ये समाजवादी पार्टी का इत्र बनाने वाला है. छापा मारना था समाजवादियों के यहां और मार दिया अपने कार्यकर्ता के यहां. खीज मिटाने के लिए समाजवादियों के यहां छापा मारा है. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं.


यह भी पढ़ें:  ‘निर्वासन में तिब्बती संसद’ ने कहा- तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए मिल रहे समर्थन से भयभीत है चीन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here