द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव में जो नतीजे उत्तर प्रदेश से सामने आए है.वो सबसे ज्यादा चौंका देने वाले है .सपा ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया.जिसमें भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ.लेकिन जो नुकसान अयोध्या सीट पर हुआ. उसकी भविष्यवाणी तो पहले ही कर दी गई थी. जो नतीजे आने के बाद सच साबित हुई.दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के अयोध्या प्रत्याशी को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो आज चुनाव के नतीजे आने के बाद बिल्कुल सच साबित हो गई है.अयोध्या से आखिरकार सपा के उम्मीदवार को ही जीत मिली है.
बता दें अवधेश प्रसाद की जीत की भविष्यवाणी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मच से अवधेश प्रसाद की तरफ देखते हुए उन्हें पूर्व विधायक कह दिया था. जिसके बाद अवधेश प्रसाद चौक गए थे. लेकिन बाद में अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा के उम्मीदवार अब विधायक से सांसद बनने जा रहे हैं.इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हुआ था.लेनिक अब इसी जीत को लेकर अयोध्या से बीजेपी को हराने वाले अवधेश प्रसाद ने कहा- ये चुनाव मैंने नहीं लोगों ने लड़ा है.
बता दें सपा देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. सपा ने यूपी में 80 में से 37 सीट जीती है. लेकिन चुनाव नतीजों में कुछ सीटों पर जो फ़ैसले आए उससे लोग अब भी हैरान हैं, और ऐसी ही एक सीट थी उत्तर प्रदेश की फ़ैजाबाद सीट. अयोध्या फ़ैजाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ता है, जहाँ चुनाव से पहले जनवरी में बीजेपी ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी. मोदी सरकार ने बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनने को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया था.
लेकिन बीते मंगलवार को जब नतीजे आए तो बीजेपी इस सीट पर हार गई. बीजेपी की तरफ से मैदान में थे दो बार से अयोध्या से ही सांसद रहे लल्लू सिंह, जिन्हें समाजवादी के पुराने नेता अवधेश प्रसाद ने हरा दिया. हार का अंतर 50 हज़ार वोटों से अधिक था.लोग अवधेश प्रसाद की इस जीत को बीजेपी के हिंदुत्व के कैंपेन का जवाब मान रहे हैं.एक इंटरव्यू में अवधेश प्रसाद ने कहा है कि मैं बीजेपी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहा था, ये लोग थे जो बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ रहे थे. सबसे ज़्यादा समर्थन हमें दलितों से मिला.https://theleaderhindi.com/know-what-sp-leader-ram-gopal-yadav-said-on-the-question-of-forming-government/