बिहार में मुंगेर मंच की पहल, ऑटो को बना दिया एंबुलेंस, कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाएं

0
249

मुंगेर। बिहार के मुंगेर में बेकाबू होते कोरोना के बीच इंसानियत भी खोती जा रही है. क्या डॉक्टर, क्या एंबुलेंस ड्राइवर, सभी ने मजबूरों का फायदा उठाना शुरू कर दिया है. लोगों को इसी परेशानी से निजाद दिलाने के लिए मुंगेर मंच ने नई पहल की है. इस पहल के तहत कोरोना मरीज़ों को अब रियाती दरों पर  ऑटो एम्बुलेंस सेवा मिलेगी.

यह भी पढ़े: कोरोना काल में मददगार बन रही सीएम हेल्पलाइन 1076, तीमारदार बोले- CM के लिए और मजबूत हुआ भरोसा

ऑटो में मरीजों की सहूलियत का सभी सामान मौजूद

एम्बुलेंस की तरह इस ऑटो में कोरोना मरीज़ों की सहूलियत का सभी सामान मौजूद है. इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद है, जो क्रिटिकल मरीज़ को तुरंत ऑक्सीजन दे सकेगी. ये सेवा खासकर समाज के निचले तबके को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.

अभी एक ही ऑटो एम्बुलेंस से सेवा शुरू की गई है

फिलहाल, अभी एक ही ऑटो एम्बुलेंस को शुरू किया गया है, अगले 2 से 3 दिनों में 5-6 ऑटो एम्बुलेंस  मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगीं. इस ऑटो में ऑक्सीजन के साथ सैनिटाइजर, फर्स्ट एड किट और मास्क भी दिया गया है.

यह भी पढ़े: पंजाब में दवाइयों की कालाबाजारी, नहर में बहते मिले सैकड़ों रेमडेसिविर इंजेक्शन

मोटी रकम वसूल रहे एम्बुलेंस चालक

ऑटो एम्बुलेंस के संचालक संजय कुमार बबलू बताते हैं कि, पहले ऑटो में दिए गए नंबर पर मरीज़ों को फोन करना होता है. इसके बाद वो मरीज़ को उसके घर से लेकर अस्पताल पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि, कोरोना मरीज़ों को लाने ले जाने में भी उन्हें डर नहीं लगता, क्योंकि देश के हालात बहुत बुरे हैं. एम्बुलेंस वाले मरीजों से मोटी रकम वसूलने में लगे रहते हैं.

निचले तबके के लोगों को मिलेगी मदद

ऐसे में ऑटो एम्बुलेंस से लोगों को काफ़ी मदद मिलेगी.  मरीज़ को ऑटो में बैठाने से पहले और उतारने के बाद दो बार ऑटो को सैनिटाइज किया जाता है. ये एम्बुलेंस सेवा रियाती दरों पर उपलब्ध है, ताकि निचले तबके को भी इस से मदद मिल पाए. उन्होंने कहा कि, अभी और भी ऑटो एंबुलेंस को मरीजों के लिए तैयार किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बस थोड़े टाइम बाद ये सड़कों पर उतार दी जाएंगी.

यह भी पढ़े: यूपी में टीकाकरण अभियान में बदलाव, 10 मई से 45+ को भी पहले कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here