आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम, बीजेपी ने ऐसा कसा तंज, जानकर हो जाएंगे दंग

0
14

द लीडर हिंदी: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री आतिशी को चुना है. आतिशी अब सीएम की कुर्सी संभालेंगी.अरविंद केजरीवाल के शीर्ष पद से हटने की घोषणा के दो दिन बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसे आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. आतिशी के नाम का एलान होने के बाद राजनीति में बयानों का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ”दिल्ली की जनता के सामने आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि वो महिलाओं को पपेट (कठपुतली) और डमी की तरह से देखती है. आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी यही कह रहे थे. “दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को मजबूरी में यह पद दिया गया है.

वही वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक़, ”अरविंद केजरीवाल अपनी पसंद का सीएम नहीं बना सके. आतिशी को मनीष सिसोदिया के कहने पर ही सारे विभाग दिए गए थे. उन्हीं के दबाव में आतिशी को सीएम बनाया गया है.”आतिशी पर आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”वे पीडब्ल्यूडी विभाग देख रही हैं लेकिन दिल्ली की सड़कों की हालत ख़राब है. शिक्षा का काम वे देख रही थीं, लेकिन 9वीं क्लास के एक लाख से भी ज़्यादा बच्चे फेल हो गए.

11वीं में 54 हज़ार बच्चे फेल कर दिए जाते हैं.”सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ”चाहे आतिशी हों, मनीष सिसोदिया हों या अरविंद केजरीवाल.. इन सभी के चरित्र में भ्रष्टाचार ही है.”https://theleaderhindi.com/kejriwal-will-leave-the-throne-of-delhi-today-atishi-will-take-over-the-responsibility-of-cm-post/