आतिशी ने संभाली दिल्ली की कमान , लेकिन खाली छोड़ी सीएम की कुर्सी, जानें वजह

0
12

द लीडर हिंदी: शनिवार को शपथ लेने के बाद राजधानी दिल्ली की नई सीएम बनीं आतिशी ने सोमवार से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली.इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि आतिशी ने केजरीवाल के लिए CM की कुर्सी खाली छोड़ दी. वही आतिशी ने दिल्ली की कमान संभालते ही एक बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने निर्णय लिया है कि वे अरविंद केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली रखेंगी. उन्होंने सीएम की मेज पर अपने लिए अलग कुर्सी लगवाई है. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली है और उनका इंतजार रहेगा.

सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी. उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था. भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और केजरीवाल जी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.’

वही आतिशी ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अब दिल्लीवाले केजरीवाल जी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर फिर से सीएम बनायेंगे. तब तक यह मुख्यमंत्री की कुर्सी केजरीवाल जी का इंतज़ार करेगी.’

बतादें विधानसभा चुनावों से बमुश्किल पांच महीने पहले आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. आतिशी के बाद उनकी मंत्रिपरिषद में सबसे पहले सौरभ भारद्वाज ने शपथ ली, उसके बाद गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और दिल्ली कैबिनेट में नए सदस्य मुकेश अहलावत ने पद गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद आतिशी ने समारोह में मौजूद केजरीवाल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वहीं, राज निवास पहुंचने से पहले भी वह सिविल लाइंस स्थित पूर्व सीएम के आवास पर अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पहुंचीं. वहां से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ वह शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं.https://theleaderhindi.com/19-year-old-riya-singha-became-the-winner-of-miss-universe-india-2024-by-defeating-51-girls/