नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग में 31 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. वहीं असम के अंतिम चरण के मतदान में 40 सीटों पर अब तक 68.41 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि केरल की 140 सीटों पर 61.95 फीसदी, तमिलनाडु की सभी 234 पर अब तक 55.99 फीसदी और पुडुचेरी में 67.21 फीसदी मतदान हो चुका है.
5:28 PM – पांचों राज्यों में शाम 5 बजे तक मतदान
बंगाल- 69 फीसदी
असम- 68.41 फीसदी
केरल- 61.95 फीसदी
तमिलनाडु- 55.99 फीसदी
पुडुचेरी- 67.21 फीसदी
4:44 PM- पांच राज्यों में शाम चार बजे तक का मतदान प्रतिशत
बंगाल- 68.04 फीसदी
असम- 68.31 फीसदी
केरल- 58.69 फीसदी
पुडुचेरी- 66.58 फीसदी
तमिलनाडु- 54.10 फीसदी
3.29 PM- दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग का अपडेट
बंगाल- 60.85 फीसदी
असम- 64.04 फीसदी
केरल- 54.92 फीसदी
पुडुचेरी- 59.54 फीसदी
तमिलनाडु- 48.01 फीसदी
1:58 PM: दोपहर डेढ़ बजे तक वोटिंग के आंकड़े
बंगाल समेत अन्य राज्यों में वोटिंग की रफ्तार बढ़ने लगी है. दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़े इस प्रकार हैं…
बंगाल- 53.89 फीसदी
असम- 53.23 फीसदी
केरल- 47.39 फीसदी
पुडुचेरी- 53.35 फीसदी
तमिलनाडु- 40.93 फीसदी
12:30 PM- दोपहर 12 बजे तक कहां कितना मतदान ?
पश्चिम बंगाल- 34.71 फीसदी
असम- 33.18 फीसदी
केरल- 31.54 फीसदी
पुडुचेरी- 35.71 फीसदी
तमिलनाडु- 22.92 फीसदी
10:55 AM – केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, उलुबेरिया में TMC नेता गौतम घोष के घर से 4 EVM और 4 वीवीपैट मशीन जब्त हुए हैं. ये मशीन इलेक्शन ड्यूटी पर रखी कार से आए थे. आज वहां चुनाव है, इसलिए चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई कर उस मशीन को उपयोग न करने को कहा है, संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया है.
10:18 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक इतने फीसदी वोटिंग हुई है.
पश्चिम बंगाल- 14.62 फीसदी
असम- 12.81 फीसदी
केरल- 15.33 फीसदी
पुडुचेरी में 15.63 फीसदी
तमिलनाडु- 7.36 फीसदी
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में एक बार फिर धधक उठे जंगल, गृहमंत्री ने भेजे हेलीकॉप्टर
बीजेपी का टीएमसी पर आरोप
बंगाल में BJP ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे दगीरा बादुलदंगा में लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट से BJP कैंडिडेट दीपर हलदर ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
DMK पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप
BJP ने चेन्नई में DMK पर वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। BJP कैंडिडेट खुशबू सुंदर ने बताया कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई है।