एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, हीरो रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह

0
30

द लीडर हिंदी: एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 के एक मुक़ाबले में शनिवार को भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. ये भारत की लगातार पांचवीं जीत है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका. बता दें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. मैच का पहला गोल भले ही पाकिस्तान ने किया, लेकिन 13 और 19 मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से भारत को विजयी लीड दिला दी.

इसके साथ ही भारतीय टीम ने बिना मैच गंवाए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे. नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच दिया गया.भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अहमद नदीम ने गोल किया.भारत पाकिस्तान से पहले चीन, जापान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया को हरा चुका है. इसी के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 में भारत अभी तक एक मैच भी नहीं हारा है और अंक तालिका में पहले नंबर पर है..

जानिए कैसे पाक से जीता भारत

बतादें मैच का पहला गोल पाकिस्तान की तरफ से आठवें मिनट में आया. फील्ड गोल के साथ नदीम अहमद ने अपनी टीम को 1-0 की लीड दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने कोई मौका नहीं दिया.वही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुछ ही देर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. पहले क्वार्टर के बाद स्कोर भले ही 1-1 के साथ बराबर था, लेकिन दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, इसे भी ‘सरपंच साब’ ने नेट के अंदर डाला. 19वें मिनट की स्कोर लाइन 2-1 अंत तक बरकरार रही.

खेल पूरा तीन क्वार्टर और एक गोल का…

बता दें भारत भले ही 2-1 से आगे चल रहा हो, लेकिन पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. सिर्फ एक गोल का ही अंतर है. भारत को अपनी लीड बढ़ानी होगी. अब आखिरी 15 मिनट का खेल बचा है.

कप्तान हरमप्रीत सिंह ने दिलाई लीड , भारत अब 2-1 से आगे

बता दें दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही कप्तान हरमप्रीत सिंह ने भारत को 2-1 की लीड दिला दी. टूर्नामेंट में पहली बार भारत पिछड़ा था, जिसकी कमी पूरी कर दी गई.वही पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट हरमन ने पाकिस्तान पर लीड 2-1 कर दी.वही कप्तान हरमन ने 12वें ओवर में भारत ने बराबरी का गोल दाग दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर में कोई गलती न करते हुए गेंद नेट के अंदर डाल दी. पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. भारत 1-1 पाकिस्तान.https://theleaderhindi.com/pm-modi-roared-in-doda-jammu-and-kashmir-said-these-three-families-together/