Asaduddin Owaisi बोले- 18 साल की लड़की वोट दे सकती है शादी क्यों नहीं कर सकती : बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर कटाक्ष

0
445

द लीडर। केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने को लेकर कई नेता सराकर पर हमलावर है। और अजीबोगरीब बयान दे रहे है। बता दें कि, कई राज्यों में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियां जहां चुनाव में जीत दर्ज करने की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के नेता अजीबोगरीब बयान देकर सरकार पर हमला बोल रहे है। बिजनौर के नगीना में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाली।

18 साल की लड़की वोट दे सकती है शादी क्यों नहीं कर सकती ?

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़-फोड न करने की नसीहत पर कहा कि मोदीजी बाबरी किसने तोड़ी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, वह हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना सकते हैं तो शादी क्यों नहीं कर सकती। आखिर शादी पर ही हमला क्यों। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने हिंदुत्व पर भी बोला।


यह भी पढ़ें: 35 साल के वामपंथी छात्र नेता गेब्रियल बोरिक बने चिली के राष्ट्रपति


 

बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर कटाक्ष

उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, बताओ अच्छा हिंदू कौन है तुम या तुम्हारे पिता जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है। उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प तड़प कर मारेंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री किसी भी कार्य का उद्घाटन करते हैं तो वह बोलते हैं यानी कि अखिलेश यादव बोलते हैं इस काम की शुरुआत हमने की थी। ओवैसी ने कहा कि, अखिलेश सच बोलते हैं हर चीज की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं चाहे वह बिजनौर में गोली कांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हो सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं। और उसका अंत बीजेपी वाले करते है। बाइस मुसलमानों को योगी सरकार ने गोली मार दी।

मुसलमानों को अपना सियासी नेता चुनना होगा

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को अपना सियासी नेता चुनना होगा। बता दें कि, शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि, दलितों ने मायावती को अपना नेता बनाया। यादवों ने अखिलेश को नेता बनाया। चौधरी चरण सिंह से लेकर जयंत तक कहते हैं कि, जाट हमारे साथ हैं। कुर्मियों ने अपने नेता बनाए। मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। ओवैसी ने कहा कि, प्रदेश में मुसलमानों की जनसंख्या 19 प्रतिशत है। मुसलमान जब कांग्रेस से नाराज हुए तो बसपा और सपा का साथ दिया।


यह भी पढ़ें:  फिलीपींस: भयानक तूफान में अब तक 208 की मौत, 52 लापता


 

उन्होंने कहा कि, हम वजीर ए आजम से पूछना चाहते हैं कि, मोदी सरकार आगरा की मस्जिद को खूबसूरत नहीं बना सकती, दिल्ली की जामा मस्जिद का पुनर्निर्माण नहीं कर सकती, मथुरा की मस्जिद को नहीं सुधार सकती तो फिर सबका साथ सबका विकास कहां है। सब कहते हैं कि हमें वोट दे दो, लेकिन जब सीएए की बात होती है तो सभी पार्टियों के नेता चुप हो जाते हैं। सपा-बसपा मुस्लिमों को डराती हैं। कहती है कि, हमें वोट नहीं दोगे तो बीजेपी की सरकार बन जाएगी, लेकिन सपा-बसपा ने मुसलमान को क्या दिया है, केवल दंगे। उन्होंने कहा कि, मुजफ्फरनगर दंगे के समय 60 विधायक मुस्लिम थे, लेकिन किसी भी विधायक ने मुसलमानों की हिमायत नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here