द लीडर. बार एसोसिएशन बरेली में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव का क़ब्ज़ा हो गया है. उन्होंने चुनाव में 148 वोटों से अनिल द्विवेदी को हराकर उनका एक बार फिर से अध्यक्ष बनने का सपना तोड़ दिया है. सचिव पद पर वीपी ध्यानी ने शशिकांत तिवारी को भारी अंतर से हरा दिया है. देर रात नतीजे घोषित होने के साथ जजी परिसर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. काफी देर तक बैंडबाजे और ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनाई देती रही। (Bareilly Bar Association Election)
अध्यक्ष और सचिव को छोड़कर शेष पदों पर वोटों की गिनती का काम शाम तक पूरा कर लिय गया था. उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह बने हैं. विजय पाल 100 वोटों से चुनाव हार गए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कुर्सी उदयवीर सिंह को मिली. उन्होंने विजय कुमार शर्मा को 348 वोटों से हराया. ओमजय मृत्युंजय मिश्रा ने निशा को 139 वोटों से हराकर संयुक्त सचिव प्रशासन का पद हासिल कर लिया.
राजीव बाबू आर्य संयुक्त सचिव प्रकाशन बने. उन्होने अंकित सक्सेना को 201 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव पुस्तकालय के चुनाव में रुपेश कुमार 159 वोटों से हार गए. जीत अजय प्रकाश शर्मा को मिली. कोषाध्यक्ष के चुनाव में दीपक पाण्डेय ने जयपाल सिंह को 52 मतों से हरा दिया. प्रबंध कार्यकारिण कनिष्ठ में प्रमिला सिन्हा और वरिष्ठ में अमित कुमार सिंह जीते हैं. (Bareilly Bar Association Election)
किसे कितने वोट मिले
अध्यक्ष पद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव 752
अनिल द्विवेदी 604
मोतीराम मौर्य 306
शशिकांत 101
श्याम नंदन 79
सचिव पद
वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी 1083
शशिकांत तिवारी 345
शेर सिंह 187
संजय कुमार वर्मा 99
अजय शर्मा 50
मुहम्मद असलम 39
धर्मवीर गुप्ता 36