अनिल द्विवेदी का फिर बार अध्यक्ष बनने का सपना टूटा, अरविंद श्रीवास्तव के सिर सजा सेहरा

द लीडर. बार एसोसिएशन बरेली में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव का क़ब्ज़ा हो गया है. उन्होंने चुनाव में 148 वोटों से अनिल द्विवेदी को हराकर उनका एक बार फिर से अध्यक्ष बनने का सपना तोड़ दिया है. सचिव पद पर वीपी ध्यानी ने शशिकांत तिवारी को भारी अंतर से हरा दिया है. देर रात नतीजे घोषित होने के साथ जजी परिसर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा. काफी देर तक बैंडबाजे और ढोल-नगाड़ों की आवाज सुनाई देती रही। (Bareilly Bar Association Election)

अध्यक्ष और सचिव को छोड़कर शेष पदों पर वोटों की गिनती का काम शाम तक पूरा कर लिय गया था. उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह बने हैं. विजय पाल 100 वोटों से चुनाव हार गए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष की कुर्सी उदयवीर सिंह को मिली. उन्होंने विजय कुमार शर्मा को 348 वोटों से हराया. ओमजय मृत्युंजय मिश्रा ने निशा को 139 वोटों से हराकर संयुक्त सचिव प्रशासन का पद हासिल कर लिया.

राजीव बाबू आर्य संयुक्त सचिव प्रकाशन बने. उन्होने अंकित सक्सेना को 201 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव पुस्तकालय के चुनाव में रुपेश कुमार 159 वोटों से हार गए. जीत अजय प्रकाश शर्मा को मिली. कोषाध्यक्ष के चुनाव में दीपक पाण्डेय ने जयपाल सिंह को 52 मतों से हरा दिया. प्रबंध कार्यकारिण कनिष्ठ में प्रमिला सिन्हा और वरिष्ठ में अमित कुमार सिंह जीते हैं. (Bareilly Bar Association Election)

किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद

अरविंद कुमार श्रीवास्तव 752

अनिल द्विवेदी 604

मोतीराम मौर्य 306

शशिकांत 101

श्याम नंदन 79

सचिव पद

वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी 1083

शशिकांत तिवारी 345

शेर सिंह 187

संजय कुमार वर्मा 99

अजय शर्मा 50

मुहम्मद असलम 39

धर्मवीर गुप्ता 36

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…