अर्पिता मुखर्जी को ED करेगी कोर्ट मे पेश तो वही पार्थ चटर्जी भुवनेश्वर AIIMS में हुए शिफ्ट।

The Leader Hindi :  कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गये पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिन की और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत आज खत्म होगी. कोलकाता की एक अदालत ने अर्पिता मुखर्जी को रविवार के दिन ईडी की हिरासत में भेज दिया. मुखर्जी को ईडी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर पर एजेंसी ने कई घंटे तक पूछताछ की जहां 21 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की प्रभारी, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने मुखर्जी को सोमवार को ईडी की अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है.

पार्थ चटर्जी को कोलकाता हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका।

बीते दिन अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट से ईडी का काफिला सीजोओ कॉम्प्लेक्स के रस्ते ले जा रहा था कि इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा मामूली था. वहीं, इस सबके बाद अर्पिता को सुरक्षित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया. वहीं, पार्थ चटर्जी को भी कोलकाता हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पार्थ चटर्जी को सोमवार सुबह AIIMS भुवनेश्वर ले जाने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने पार्थ के उस आदेश को खारिज किया जिसमें उन्होंने अपने वकील के पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति मांगी थी.

आज दोपहर करीब 3 बजे एम्स भुवनेश्वर की ओर से पार्थ की मेडिकल रिपोर्ट कोलकाता हाई कोर्ट के सामने पेश किया जायेगी।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

बरेली के काली मंदिर में किसने किया बाबा का ख़ौफ़नाक क़त्ल

बरेली में बाबा का मर्डर यूपी के ज़िला बरेली में एक बेहद सनसनीख़ेज़ वारदात हुई है. फरीदपुर में मिलक पचौमी स्थित काली माता के मंदिर में बाबा को ख़ौफ़नाक तरीक़े…