आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू, 6 मई तक कर सकते है आवेदन

0
350

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है। उम्मीदवार आज यानी 4 मई से 6 मई को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली में सपा ने कांग्रेस को पटका, भाजपा कांग्रेस से भी नीचे

आईसीएआई की आधिकारिक साइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे में उम्मीदवार ध्यान दें कि, जो अभी तक सीए मई, 2021 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईसीएआई ने इस संबंध में ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं इस संबंध में आईसीएआई ने इस संबंध में जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। इसके अनुसार,’ कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सीए मई, 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।

सीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित

वहीं ICAI ने CA की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होने वाली थीं। वहीं सीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी। लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े:नहीं मिला सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर अन्तरिम रोक का आदेश, 17 को सुनेगा दिल्ली हाई कोर्ट

ICAI ने इसके संबंध में एक नोटिस ट्वीट कर लिखा था कि, आईसीएआई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा –फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं जो मई 2021 में शुरू होने वाली थीं, COVID-19 महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दी गई हैं।

परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी

संस्थान ने कहा था कि, महामारी की वजह से पैदा हुई हालातों में सुधार होने के बाद परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। वहीं यह परीक्षा की तारीख 25 दिन पहले जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े:कोरोना के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं हुई स्थगित, जाने अब कब होंगी परीक्षाएं?