द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्र की मौजूदा सरकार ने अपना खांका तैयार कर ली है. राम मंदिर, धारा 370 के बाद अब सीए पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है.वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
अमित शाह ने कहा है कि चुनाव से पहले पूरे देश में CAA लागू किया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा. उन्होंने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सीएए को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.दिसंबर महीने में बंगाल दौरे के दौरान शाह ने दावा किया था कि सीएए को लागू करने से कोई रोक नहीं सकता है.
बता दें इन दिनों देश में हिंदू मुस्लिम का मुद्दा जोरो पर है. सभी दल इसपर अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेक रहे है.इसी दौड़ में बीजेपी भी निकल पड़ी है.
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में कहा कि हमने (पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के) अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया है, इसलिए हमें भरोसा है कि देश की जनता बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 से अधिक सीट पर जीत दिलाकर अपना आशीर्वाद देगी.इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राम मंदिर नहीं बनने दिया गया.
शनिवार को शाह ने दावा किया कि केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई संशय नहीं है और यहां तक कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा. शाह ने कहा कि 2024 का चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच नहीं, बल्कि विकास और महज नारे देने वालों के बीच का चुनाव होगा.