शेख हसीना के राजनीतिक शरण पर बोला अमेरिका, नहीं पता….मांगी है या नहीं…

0
34

द लीडर हिंदी: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं. इस खबर ने पूरे विश्व में सनसनी मचा दी है. शेख हसीना की जिंदगी में आए इस भूचाल ने हर किसी को हैरानगी में डाल दिया है. पड़ोसी मुल्क में आए सियासी भूचाल को लेकर जहां मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर बांग्लादेश के हालात पर चर्चा की.वही दूसरी तरफ शेख़ हसीना को राजनीतिक शरण देने के सवाल पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी.बता दें अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने कहा है कि बांग्लादेश में कोई भी अंतरिम सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के नियम और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा के मुताबिक़ बननी चाहिए.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे नहीं पता कि शेख़ हसीना ने उनके देश में शरण मांगी है या नहीं.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकारों से कहा,’’हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के लोग वहां की सरकार का भविष्य तय करें.’’इसके साथ ही उन्होंने कहा,”जवाबदेही कैसी होती है. ये बांग्लादेश के कानून में दिखना चाहिए. हिंसा करने और कानून तोड़ने वालो को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’”मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि शेख़ हसीना ने अमेरिका में राजनीतिक शरण मांगी है या नहीं. खबर ये भी मिल रही है शेख हसीना की बर्बादी से अमेरिका खुश है. हसीना सरकार पहले ही आरोप लगा चुकी है कि अमेरिका देश में अपना एक मिलिट्री बेस चाहता है.https://theleaderhindi.com/after-all-why-do-students-want-to-make-mohammad-yunus-the-chief-advisor-of-the-interim-government-in-bangladesh-what-is-the-secret-behind-it/