राजस्थान में गजब की राजनीति, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा,एक्स पर लिखा…“रघुकुल रीति सदा चलि आई

द लीडर हिंदी : राजस्थान की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है.जहां राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को डॉ किरोड़ी लाल ने इस्तीफ़ा देने की बात बताई. डॉ किरोड़ी लाल के एक क़रीबी शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर एक न्यूज वेबसाइड से कहा है, “डॉ किरोड़ी लाल ने बीस जून को ही इस्तीफ़ा सौंप दिया था. लेकिन इस्तीफ़े देने के मामले को पार्टी और किरोड़ी लाल ने सार्वजनिक नहीं किया था.“हालांकि,अभी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं हुआ है.”वह बीते कई दिनों से अपने कार्यालय नहीं जा रहे थे और बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ किरोड़ी लाल ने दौसा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है,यदि इनमें से एक भी सीट बीजेपी हारती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा.लोकसभा चुनाव में बीजेपी 11 सीटों पर हारी थी,इनमें अधिकतर वह सीटें हैं जहां किरोड़ी लाल ने प्रचार किया था. परिणाम आने के बाद से ही माना जा रहा था कि किरोड़ी लाल मंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे.इस्तीफ़ा देने के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,“रघुकुल रीति सदा चलि आई,प्राण जाएं पर वचन न जाई.”इस्तीफ़ा देने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा है कि वह मुख्यमंत्री और संगठन से नाराज़ नहीं हैं.

बता दें लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर हुई हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा देने के कयास शुरू हो गए थे. इस बात का किरोड़ीलाल मीणा ने खुद इसका खुलासा किया है. किरोड़ी लाल ने कहा कि सभी सरकारी सुविधाओं से दूरी बना ली है. मैंने पहले ही जनता के बीच एलान कर दिया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…