ब्राज़ील का कमाल : Covid-19 और Flu की वैक्सीन की खाली शीशियों से बनाया क्रिसमस ट्री

द लीडर। एक तरफ कोरोना जहां फिर से पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट रहा है। तो वहीं देश-दुनिया में कोरोना से बचाव के लिए बड़ी मात्रा में लोगों को टीका लगाया जा रहा है। बता दें कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन ब्राज़ील में हेल्थकेयर वर्कर्स ने लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने और वैक्सीन लगवाने के लिए अनोखे तरीके से जागरूक करने की पहल की है। जी हां बता दें कि, ब्राजील में कोविड-19 और फ्लू की वैक्सीन की खाली शीशियों और फेस्टिव लाइट्स का इस्तेमाल कर एक क्रिसमस ट्री बनाया है। इस क्रिसमस ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हेल्थकेयर वर्कर्स ने बताया कि, इसे बनाने का मकसद देश में टीकाकरण के प्रति जागरूकता की ओर ध्यान खींचना और उसे बढ़ावा देना है।


यह भी पढ़ें: जलपाईगुड़ी में एक मस्जिद ने पेश की मिसाल : क्लास के लिए बच्चों को दिया अपना परिसर


 

बता दें कि, ब्राजील ने कथित तौर पर 615,000 से अधिक कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की हैं। यह अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसने 10 दिसंबर तक कोविड के परिणामस्वरूप 791,000 से अधिक मौतें की हैं। सौभाग्य से, ब्राजील में 65 प्रतिशत आबादी ने पूर्ण टीकाकरण प्राप्त कर लिया है, जिससे संक्रमण और मौतों की संख्या में कमी आई है।

क्रिसमस ट्री के जरिए वैक्सीन लगाने की अपनी 

एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि, जिन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को कोरोनोवायरस के खिलाफ टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें विमान से आने के बाद अपने गंतव्य शहर में पांच दिनों के लिए परेशानी का सामना करना होगा। देश में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि, जो बिना टीकाकरण के यहां देश आ रहे हैं उन पर निगरानी रखी जाए। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होने और वैक्सीनेशन लगवानी की अपील लगातार की जा रही है। बता दें कि, ब्राजील एकमात्र ऐसा देश नहीं है जिसने एक ही सामग्री से क्रिसमस ट्री बनाया है। केटीवीएन 2 न्यूज के अनुसार, बुखारेस्ट, रोमानिया में एक टीकाकरण केंद्र ने कहा कि, उसने अपने तीन मीटर ऊंचे पेड़ को बनाने के लिए लगभग 19,000 खाली कोविड -19 शीशियों का इस्तेमाल किया।


यह भी पढ़ें: कुशीनगर : नारायणी नदी की बीच धार में फंसी नाव, रेस्क्यू कर बचाई गई 200 जिंदगियां


 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…