हिंदू के साथ मुसलमानों की भी हो जातीय जनगणना : सर्वदलीय बैठक से पहले बोले गिरिराज सिंह

द लीडर। जातिगत जनगणना को लेकर हो रही सर्वदलीय बैठक से पहले गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि, हिंदू के साथ-साथ मुसलमानों की जातियों की भी गणना हो.

कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, भाजपा जातीगत जनगणना का विरोध नहीं करती है, बल्कि हम चाहते हैं कि सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना हो.

मैं जातीय जनगणना के साथ खड़ा हूं- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि, आज बिहार सरकार से जो जातीय जनगणना की बात की जा रही है, मैं जातीय जनगणना के साथ खड़ा हूं, लेकिन इसमें मुसलमानों को भी जाति की श्रेणी में रखना चाहिए. क्योंकि ये लोग भी फायदा लेते हैं, मुसलमानों में भी परसमांदा की स्थिति सही नहीं है.


यह भी पढ़ें: उमर खालिद का भाषण आपत्तिजनक है लेकिन आतंकी कोई गतिविधि नहीं है: दिल्ली HC

 

गिरिराज सिंह ने कहा कि, बांग्लादेशी घुसपैठियों को जातिगत जनगणना में शामिल नहीं करना चाहिए. उन्हें जातीय जनगणना से हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक पर पुनर्विचार करना चाहिए.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार से निकाला जाए

गिरिराज सिंह ने कहा कि, जातीय जनगणना में 11 जिलों को 1991 में राजेंद्र यादव और राजेंद्र यादव ने पटीशन दिया था कि, जो लोग विदेशी हैं, उनके नाम को मतदाता सूची से नाम काटे गये थे.

गिरिराज सिंह ने कहा कि, बिहार में मुसलमानों के नाम पर बांग्लादेशी आकर बस गये हैं. बिहार सरकार से आग्रह है कि इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार से निकाला जाए.

नरेंद्र मोदी देश को विकास के अजेंडे में ले गए

गिरिराज सिंह ने कहा कि, प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकास के अजेंडे में ले गये. देश का अगर बजट 2014 में साढ़े 16 लाख करोड़ का था, तो आज साढ़े 37 लाख करोड़ तक गया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि, कई लोग समाज में अपना एजेंडा चाहते हैं, जो अब आसान नहीं है.

देश में धर्म परिवर्तन मुश्किल

गिरिराज सिंह ने कहा कि, आज की तारीख में देश में धर्म परिवर्तन मुश्किल है. उन्होंने सरकार से इसपर एक सख्त कानून लागू करने की मांग की. ज्ञानवापी मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह 1991 के कानून के दायरे में नही है.


यह भी पढ़ें:  सोनिया और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन, नेशनल हेराल्ड केस में 8 जून को होगी पूछताछ

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…