मुस्लिम लड़कियों को IAS-IPS बनाने के लिए, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने रखी कॉलेज की नींव

द लीडर हिंदी: ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने एक ऐसे डिग्री कॉलेज की संग-ए-बुनियाद जोश-ओ-ख़रोश के साथ रखी, जिसके पीछे का ख़्वाब बेहद शानदार है. वो क़ौम की बच्चियों को तरक्क़ी के आसमान में उड़ने और उनके बड़े अरमानों को पूरा करने के लिए पंख देना चाहते हैं. उनकी ये ख़्वाहिश है कि लड़कियां पढ़कर IAS-IPS बनें और जब नये दौर की तारीख़ लिखी जाए तो मुल्क की तरक़्क़ी में उनका नाम भी सुनहरे लफ़्ज़ों में दर्ज हो.

एक एकड़ में बनने वाले इस डिग्री कॉलेज की नींव महाराष्ट्र में परभणी के फ़िरदौस कॉलोनी धार रोड पर रखी गई. बतौर मेहमाने ख़ुसूसी फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट सोहैल खंडवानी मौजूद रहे. सेक्रेटरी अब्दुल अज़ीज़ भाई मच्छीवाला, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, कांग्रेस स्पोक पर्सन निजामुद्दीन राईन, प्रोफेसर डॉक्टर कासिम इमाम.

उर्दू अख़बार के एडिटर सरफराज़़ आरज़ू, सउदी अरब के जिद्दा से सादिक सोरठिया, एआईएमजेएफ लेडीज विंग की चेयरपर्सन रज़िया बाई चश्मावाला, नसीमा बाई सुरती के अलावा सांसद संजय जाधव, मेयर एजाज़ धेबर भी तशरीफ़ लाए थे.इस दौरान सय्यद मोईनुद्दीन अशरफ़ मोईन मियां की तरफ़ से सय्यद मुहम्मद इब्राहीम ने दुआ की.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.