UP में ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत दूर करने के लि‍ए आगे आया AKTU, University से जुड़े कॉलेज फ्री में देंगे लैब के सिलेंडर व कंसंट्रेटर

द लीडर : अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने की बड़ा कदम उठाया है. कोविड महामारी से लड़ने के लि‍ए विश्वविद्यालय के कॉलेज उनकी लैब के ऑक्‍सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर ज‍िला प्रशासन और अस्‍‍‍‍पतालों को फ्री में देंगे.

एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों से उनकी लैब में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को फ्री में उपलब्ध कराने को पत्र ल‍िखा है. ऑक्‍सीजन की कमी दूर करने के लि‍ए जनहित में ल‍िए गए उनके फैसले की उप मुख्‍यमंत्री डॉ. द‍िनेश शर्मा ने भी प्रशंसा की है.

कॉलेजों को यह ल‍िखा पत्र

एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने कॉलेजों को लिखे पत्र में कहा है कि हमारा देश कोविड से लड़ रहा है. ऐसे में हम सभी को अपने सम्पूर्ण प्रयास करते हुए देश एवं प्रदेश को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे इस महामारी से लड़ने में सहायता प्राप्त हो सके.

एकेटीयू की वेबसाइट पर अपलोड कुलपत‍ि की ओर से कॉलेजों को ल‍िखा गया पत्र

महामारी के इस दूसरे दौर में अस्पतालों में ऑक्सीज़न की खपत बढ़ गई है. मरीजों को तात्कालिक आधार पर ऑक्सीज़न उपलब्ध कराना प्राथमिक आवश्यकता हो गई है. हमें इस प्रकार के प्रयास करने होंगे कि अस्पतालों और चिकित्सकों को इलाज उपलब्ध कराने में सहूलियत हो सके.

जो संस्थान अभियांत्रिकी या फार्मसी पाठ्यक्रम संचालित कर रहे है और उनकी रसायन विज्ञान की लैब में इस प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं जो ऑक्सीज़न उत्पादन में सहायक हो सकते हैं या फिर जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, उन्हें पास के जिला अस्पतालों, जिला प्रशासन को तत्काल उपलब्ध कराएं.

लैब में मौजूद खाली ऑक्सीज़न सिलेंडरों को जिलाधिकारियों को बिना किसी भुगतान के फ्री में उपलब्ध कराएं. साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की उपलब्धता संस्थान की ओर से कोविड केयर सेंटरो को कराई जाए.

कॉलेजों की प्रत्येक गतिविधि को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अंकित किया जाएगा. उन्होंने कॉलेजों से अनुरोध किया है कि सभी कॉलेज देश को इस महामारी से लड़ने मे सहायता प्राप्त करे. सभी कॉलेज कोविड महामारी से लड़ने में एक साथ कदम मिलाकर चलें और अपनी सहायता भी उपलब्ध कराए.

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर की प्रशंसा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री डॉ. द‍िनेश शर्मा ने एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक के इस कदम की प्रशंसा करते हुए ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों से अपनी प्रयोगशालाओं में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंंडर जिला प्रशासन को मुफ्त उपलब्ध कराने के संंबंंध में अपील की है. यह जनहित में आवश्यक एवं सराहनीय क़दम है, मैं कुलपति के इस आग्रह का जनहित में स्वागत करता हूं.

एकेटीयू से संबंद्ध है 756 कॉलेज 

अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के पूरे उत्‍तर प्रदेश में सरकारी व न‍िजी तकनीकी, प्रबंधन और फार्मसी कॉलेज स्‍थ‍ित है. इनकी संख्‍या करीब 756 है. इनमें बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए, बीआर्क और बीएचसीएमटी जैसे कोर्स संचाल‍ित है.

प्रदेश भर के तमाम ज‍िलों में म‍िल सकेगी मदद

एकेटीयू के कॉलेज पूरे प्रदेश भर के कई ज‍िलों में फैले हुए है. ऐसे में कुलपत‍ि व‍िनय पाठक के इस फैसले से प्रदेश के तमाम ज‍िलों में ऑक्‍सीजन की कमी दूर करने में मदद म‍िल सकेगी.

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…