अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव का एक बार फिर बनेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष

द लीडर हिंदी, इटावा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव अंशुल का एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था और इस पद के लिए सिर्फ अभिषेक यादव का ही एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसके बाद उनके निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित किया जाना निश्चित है। चुनाव से पहले भी अभिषेक यादव जिला पंचायत के अध्यक्ष थे।

इटावा जिला पंचायत में 24 सदस्य होते हैं। जिनका चुनाव कराया गया था और 2 मई को मतगणना हुई थी। इसमें 20 स्थानों पर सपा और प्रसपा के प्रत्याशी चुनाव जीते थे। भाजपा को सिर्फ एक सीट मिली थी। उसी समय यह तय हो गया था कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद समाजवादी पार्टी के पास ही रहेगा।

ये भी पढ़ें-जुलाई में प्रियंका का लखनऊ दौरा,कोरोना से मृत लोगों के परिजनों से करेंगी मुलाकात 

शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर को सपा प्रत्याशी अभिषेक यादव अंशुल ने अपने समर्थकों तथा सपा के नेताओं के साथ कचहरी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले 3 दिनों तक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। इस दौरान सिर्फ अभिषेक यादव ने नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे थे।

ये भी पढ़ें-TMC सांसद के साथ धोखा, वैक्सीन लेने के बाद हो गईं बीमार

नामांकन पत्रों की यह चारों सेट शनिवार की दोपहर को अभिषेक यादव ने दाखिल किए। जिला पंचायत अध्यक्ष बनने और निर्विरोध निर्वाचित होने का उत्साह सपा प्रत्याशी अभिषेक यादव (अंशुल) तथा उनके समर्थकों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कचहरी में अपर जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

ये भी पढ़ें-21 साल की भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय,बनाएंगी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…