मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया

0
26

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार और पुलिस को कटघरे में ला खड़ा किया है.गुरूवार को अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव को घर से उठाकर मार दिया गया. मंगेश की हत्या की गई है. एनकाउंटर के समय जो पुलिसकर्मी था वो चप्पल में था.

यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं. अभी तक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए के लोग मारे गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है.यहीं नहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि बल्कि हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि रात में पुलिस आई और मंगेश को उठाकर ले गई थी. अखिलेश ने कहा कि यूपी में अन्याय की सीमा टूट गई है. एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी पढ़ी जा रही है. कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो ये ना जानता हो कि यूपी में फेक एनकाउंटर नहीं हो रहे हैं. हत्या की जा रही हैं. मंगेश यादव की हत्या हुई है.’

अयोध्या में बीजेपी ने जमकर की जमीनों की लूट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के राज में अयोध्या में जमीनों की मनमानी लूट हुई है. इसमें अधिकारी भी शामिल हैं. गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए. अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा और भाजपाईयों ने लूट मचा रखी है. जनता को परेशान करने के लिए रेलवे अलाइमेंट बदल दिया. राजस्व को नुकसान पहुंचाया. गरीबों के मकान छीने जा रहे हैं. अपने लोगों को मालामाल बनाया जा रहा है. सबसे बड़ी लूट जमीनों को लेकर अयोध्या में हुई है. जिसे जनता देख रही है.उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए. इसके लिए दिमाग लगता है. जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे. गरीबों को अगर सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे.

बतादें समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा नेता पवन पांडेय ने अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है. भाजपा नेताओं ने अयोध्या में सेना की जमीन कब्जा ली है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जमीन कब्जाने का काम भाजपा नेता, सरकार और अधिकारी मिलकर कर रहे हैं.

सपा नेता ने आरोप लगाया कि विकास की परियोजनाओं के बहाने गरीबों की जमीन को लूटा जा रहा है. कालाबाजारी की जा रही है. उन्होंने रजिस्ट्री के कागज मीडिया में भी दिखाए और अखिलेश यादव को सौंपे.

बतादें यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर फर्जी एनकाउंटर करवाने के आरोप लगाए. कहा कि कुछ लोगों को पकड़कर हाथ-पांव बांध दिए जाते हैं और गोली मारकर घायल कर दिया जाता है. इस तरह एनकाउंटर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रदेश में अपराध बेलगाम हैं.https://theleaderhindi.com/scope-of-ayushman-bharat-scheme-increased-now-all-citizens-above-70-years-of-age-will-get-this-benefit/