अखिलेश यादव का क्रांति रथ पहुंचा उन्नाव, विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार बोले- सपा जीतेगी 350 के पार सीटें

0
587

द लीडर : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज कर दिया है. बुधवार को उनका क्रांति रथ उन्नाव पहुंचा.

यहां उन्होंने मनोहर लाल इंटर कालेज में स्थापित की गई पूर्व पशुधन मंत्री स्व. मनोहर लाल की प्रतिमा का अनावरण किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे.

अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हुंकार भरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि बड़े दलों से पार्टी गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी छोटे राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलेगी. जो भी भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं उनके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हैं.

उन्नाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधनों के साथ बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने 350 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई है.

ऑक्सीजन देने में फेल रही सरकार

अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे, तब योगी सरकार उन तक ऑक्सीजन पहुंचाने में फेल रही थी. अब ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत न होने का झूठ बोल रही है.

जरूरत के समय दवा और ऑक्सीजन न देने के लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है. अगर बीजेपी सरकार ऑक्सीजन की व्यवस्था समय रहते कर लेती तो सैकड़ों लोग असमय काल के गाल में नहीं समाते. सरकार ने दर्जनों मासूमों को अनाथ बना दिया.

जासूसी करा रही भाजपा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक दलों के लोगों, मीडिया कर्मियों और जजों की जासूसी करा रही है. ये निजता का उल्लंघन और अपराध है. इसके लिए सजा मिलनी चाहिए.

इसलिए माना जा रहा चुनाव का आगाज

अखिलेश यादव बुधवार को उन्नाव पहुंचे तो इसे विधानसभा चुनाव 2022 के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि समाजवादी पार्टी ने 2011 में चुनाव प्रचार की शुरुआत उन्नाव से ही की थी.

यहां से क्रांति रथ यात्रा के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ था. जिसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव जिले की सीमा तक उसी क्रांति रथ पर सवार होकर पहुंचे. जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का प्रवेश करते ही जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए नारेबाजी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here