गाज़ीपुर पहुंचे अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाए फूल, परिजनों से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि

द लीडर हिंदी : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने गाजीपुर पहुंच चुके हैं.मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर फाटक स्थिति सांसद अफजाल अंसारी के घर पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शोक जताने वालों का तांता लगा है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से कई बड़े नेताओं के गाजीपुर आने का सिलसिला जारी है. इससे पहले भी कई नेता मुख्तार अंसारी के घर जा चुके है. जिसमें औवैसी भी शामिल है. वही इसी क्रम में अखिलेश यादव भी रविवार को गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे कालीबाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे. वहां मुख्तार के कब्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. डीएम और एसपी के साथ ही पुलिस की भारी टीम व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही. अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलते ही अफजाल के आवास के बाहर भारी भीड़ जुट गई. हालांकि भीड़ के साथ ही मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों को भी अंदर जाने से रोका गया है.

आपको बता दें कि मुख्तार के बड़े भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर को सपा ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने भी अंसारी परिवार के घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की थी .

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-one-that-refreshes-you-in-the-scorching-heat-is-the-king-of-sherbets-rooh-afza-know-who-created-it/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…