आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, उठाए कई सवाल

द लीडर हिंदी : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के भीषण दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष ने इसके लिए बीजेपी सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने इस हादसे को बीजेपी की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है. वही अखिलेश यादव ने दुर्घटना को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए . सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा, “एक्सप्रेस-वे पर विशेष पार्किंग ज़ोन के होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था. सीसीटीवी लगे होने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई.

क्या सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे.”अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार सवाल पूछे हैं और इसके जवाब मांगे हैं-हाईवे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी? ⁠इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही? अगर गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुँची? ⁠एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेस-वे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है?

जहां एक तरफ अखिलेश यादव इस हादसे के चलते बीजेपी सरकार पर सख्त दिखाई दे रहे है.वही हादसे में मरने वालों के प्रति प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन को मौक़े पर पहुंच कर राहतकार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए हैं. वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और इंडिया पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

बता दें हादसा तब हुआ जब एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव से गुज़र रही थी. यह बस दूध के टैंकर से टकरा गई.पुलिस के मुताबिक़, हादसा टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. टैंकर से टक्कर के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार कई यात्रियों की मौके़ पर ही मौत हो गई.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।