हाथरस सत्संग कांड पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरा, कहा-स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बर्बाद

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के हाथरस का सत्संग कांड अब राजनीति मुद्दा बनता जा रहा है. एक तरफ बसपा सरकार में लाल बत्ती के काफिले में चलने वाले साकार हरि बाबा उर्फ सूरजपाल की नजदीकी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी रहने की खबरें मिल रही है.वही मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है.भगदड़ में मौत को लेकर अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को खत्म कर दिया है, कई लोगों की इलाज ना मिलने पर मौत हो गई.’बता दें मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”अधिकारी और प्रशासन समय समय पर तैयारी करते हैं कि भीड़ हो जाए तो भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाए. इमरजेंसी में क्या क्या जरूरतें पड़ती हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जाए.

स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. समाजवादी पार्टी इस बात को बार बार उठाती रही है कि स्वास्थ्य सेवाएं ख़त्म की जा रही हैं.”उन्होंने कहा, “सरकार नए-नए मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा करती है लेकिन जो अस्पताल पहले से चल रहे थे और जिन्हे समाजवादी पार्टी ने शुरू किया था, अगर उसको भी किसी ने ख़राब किया है तो बीजेपी की सरकार ने ख़राब किया है. हालांकि ये विषय नहीं है. लेकिन मुझे याद है कि सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने का काम नेताजी ने किया था, लेकिन आज उसका हाल क्या है पता कीजिए. एक भी अस्पताल बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं बनाया, जहां गरीब का इलाज हो सके. समय पर इलाज ना मिलने पर कई लोगों की जान चली गई.

बता दें”सत्संग में मची भगदड़ से अब तक करीब 125 लोगों की मौत की खबर है.वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि इसकी जवाबदेही तय होगी और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा.मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.वही विपक्ष ये सारे मामले का जिम्मेदार योगी सरकार को ठहरा रहा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.