अखिलेश बोले- बैंक के बाहर गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से यूपी भयभीत, मृतक के परिजनों को मुआवजा दे सरकार

उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहाँ है।

मिर्जापुर: जिले में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट की घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है।

बता दें के मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के कैश बैन को मंगलवार दिनदहाड़े गार्ड एवं कैशियर सहित चार लोगों को गोली मारकर लूट लिया। गार्ड की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि आज दोपहर एक्सिस बैंक बैंक विंध्याचल से लगभग 22 लाख रुपए बैन में लेकर गार्ड जय सिह और करियर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर मोहल्ले में स्थित एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा में जमा करने के लिए आये। बैंक के गेट पर गाड़ी खड़ी कर अन्दर ले जाने के लिए जैसे ही संदूक निकाल कर बाहर किया। तभी पहले से तैयार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने गोली मारकार गाडर् जय सिंह घायल कर दिया।

बदमाश संदूक एवं बैग लेकर भाग निकले। इस बीच कैशियर ने लूट की वारदात का विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी जिससे वह घायल होकर गिर गया। गोली चलने की आवाज पर शोरगुल शुरू हो गया तो एक राहगीर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दी। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस के सारे आला अफसर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसे बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। सारे जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। पिछली बार पचास लाख की लूट में लूटेरे छत्तीसगढ़ से आये थे।

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…