अखिलेश बोले- बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे, बाईस में SP-RLD को मिलेगा पूर्ण बहुमत

0
290

द लीडर। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है. वहीं सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं.

अखिलेश ने आरोप लगाया कि, बीजेपी में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलता है और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलता है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने हाथरस और बुलंदशहर मामले का जिक्र करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.

बीजेपी झांसा देने में आगे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को 400 सीटें मिलने जा रही है. बाकी तीन सीटें विपक्ष को मिलेगी.


यह भी पढ़ें: औवेसी को जान से मारने के मकसद से चलाई थी गोली : पूछताछ में आरोपी सचिन और शुभम ने कबूला

 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ इंसाफ नहीं कर रही है. बेमतलब ही लोगों को परेशान किया जा रहा है. किसान कई महीने तक तीनों कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे लेकिन जब चुनाव नजदीक आयतो बीजेपी ने तीने काले कानून वापस ले लिए.

जनता ने बदलाव का मन बना लिया

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जनता ने इस बार यूपी चुनाव में बदलाव का मन बना लिया है. लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति करती है, वहीं समाजवादी पार्टी भाईचारे की बात करती है.

उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन के साथ हैं.


यह भी पढ़ें:  यूपी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही BSP : छठवें चरण के उम्मीदवारों की घोषणा, CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे ख्वाजा शमसुद्दीन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here