इंडोनेशिया से 62 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त

द लीडर : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से परवाज भरने के बाद चंद मिनटसें बाद श्रीविजया एयरलाइंस की एक फ्लाइट लापता हो गई. इसमें 62 यात्री सवार थे. अब इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचनाएं समाने आ रही हैं.

737-500 श्रृंखला का ये विमान 26 साल पुराना बताया जा रहा है. फ्लाइट रडार-24 के मुताबिक शनिवार शाम को इस विमान ने जकार्ता से सोकार्नेा हट्टा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. कुछ मिनट बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया.

एक मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया विमान

रडार पर इस विमान को ट्रैक किया गया है तो पता लगा कि विमान मात्र 1 मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया है. इससे विमान के अनहोनी की आशंका बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोई विमान इतनी तेजी से नीचे आता है तो उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है.

व‍िमान के संपर्क टूटने के फौरन बाद ही इंडोनेशिया सरकार ने राहत बचाव के आदेश जारी कर द‍िए थे. ज‍िसको लेकर कई टीमें अभ‍ियान में जुटी थीं. देर शाम इस दुर्घटना की जानकारी सामने आई है.

 

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.